राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगने वाली आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वायरस की रोकथाम के लिए थ्री लेयर मास्क N95 मास्क, संक्रमण से बचने के लिए पहना जाने वाला पीपीई किट और hydroxychloroquin टेबलेट आवश्यक है। यह सामगी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराई जाती है। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि यदि किसी स्थान पर stock में किसी सामग्री की कमी होने पर तत्काल परस्पर समन्वय से सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
फूड प्रोडक्ट्स परिवहन में छूट
राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में फूड प्रोडक्ट्स के परिवहन को छूट प्रदान की गई है। प्रबंध संचालक सह-आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री संदीप यादव ने इस बारे में सभी भार साधक अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया है कि इस छूट के संबंध में मण्डी व्यापारियों को अवगत करायें। साथ ही, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनाज, फल एवं सब्जी के परिवहन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना सुनिश्चित करें।