पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल

*पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल द्वारा अपने रेल कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री मास्क, सैनिटाइजर, liquid  soap, दास्ताने आदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखा अधिकारी लगातार अपने कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों के संपर्क में हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई कमी ना हो।*


       *लॉक डाउन की अवधि तक और उसके बाद भी इन वस्तुओं की अधिक मात्रा में जरूरत पड़ सकती है। भोपाल मंडल व पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय इन वस्तुओं की खरीद कर रहे हैं। मण्डल ने सभी संबंधितों को अपील भी की है कि यदि किसी NGO/ विक्रेता के पास यह सामग्री उपलब्ध हो तो कृपया खरीद हेतु जानकारी दें।*


         *डीजल शेड इटारसी और विद्युत लोको शेड इटारसी में रेल कर्मियों और उनके परिवारों द्वारा अपने साथियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर बनाया जा रहा है।*


      *Covid 19 से उत्पन्न परिस्थिति में यह एक बहुत गंभीर विषय है, और इस कठिन समय में भारतीय रेल आवश्यक सामग्रियों का परिवहन करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हमारे कर्मचारी इसमें बहुत बहादुरी और लगन से पूरा योगदान दे रहे हैं।*


    *अतः सभी से निवेदन है कि इस कठिन परिस्थिति में भारतीय रेल का साथ दें , संवेदनशीलता रखें और ऐसी कोई भी भ्रम पैदा करने वाली निराधार बातें/ अफवाहें ना फैलाएं जिससे राष्ट्रहित के कार्य में बाधा उत्पन्न हो।*